शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

Laughter: The Spice of Life

"A day without laughter is a day wasted"

They say that laughter is the best medicine, and in my experience as a writer, it is one of the most important ingredients for a life well-lived. A day without laughter is like a day without sunshine - something vital is missing. 

Laughter has a remarkable way of lifting the human spirit and keeping us afloat through the turbulent waters of everyday existence. No matter how dark the storm clouds may appear, a good, hearty belly laugh has a way of parting them, if only for a few blessed moments, to let the light shine through.

I've found that some of my most inspired writing flows from the penstrokes sketched through tears of laughter. The absurdities and ironies of the human experience, when embraced with a mirthful spirit, create a fertile ground where the seeds of stories can take root and blossom into something extraordinary.

As I move through the speeches and soliloquies of the characters I've created over the years, it's the moments of levity that seem to resonate most - the comic relief that punctuates the pathos with a reminder that even in our darkest hours, we cannot (and should not) take ourselves too seriously. Life is a great cosmic chuckle, and we are all participants in an inside joke rich with neverending punchlines.

Those who discount the value of laughter are unfortunate souls who have likely forgotten the simple joys of childhood. I make it a point to consciously rediscover that childlike willingness to release a gut-busting guffaw at the silliness all around us as often as possible. A day where I cannot find something to double over laughing about is a day that lies stagnant and wasted on the compost heap of missed opportunities.  


No, when I shuffle off this mortal coil someday, I want to be able to look back and see a life's worth of smile wrinkles lining my cheeks from years and years of uncontrollable hysteria. I want to have littered the globe with a trail of raucous chortles and hilarious anecdotes that echo on through the ages. For at the end of it all, laughter is one of the most precious gifts we've been granted in this existence - a true magic eraser for temporarily wiping away our woes.  

So let us embrace a life where laughter flows as freely and frequently as our very breathe. Where we make space for the madcap and absurd, and never fail to appreciate the universal punchline that is the human condition. Those who take that advice will find that they have lived life to the fullest, failing to waste a single day.

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

पलायन - एक विवशता

'पलायन - एक विवशता'

यह दिल्ली की सड़कों पर भीड़ के बीच खोए एक भटकते किशोर की कहानी है। उसका नाम रवि था और वह मात्र १६ वर्ष का था। पिता की मृत्यु के बाद मां के साथ रहने वाला रवि घर की बिगड़ती हालत से तंग आ गया था। मां बेसहारा थी और उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। 

रवि ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसकी जिंदगी इतनी जल्दी बदल जाएगी। एक दिन उसकी खुशहाल दुनिया थी और दूसरे दिन वह खुद को एक गरीब किशोर के रूप में पाया। परिवार की गरीबी से तंग आकर उसने घर छोड़ने का फैसला किया। एक रात जब उसकी मां सो रही थी, तो वह चुपके से घर से निकल गया।

सड़कों पर भटकते हुए रवि अनजाने ही दिल्ली की गलियों में घुस गया। धीरे-धीरे वह भीड़ में खो गया। भूख और प्यास से तड़पते हुए उसने कुछ लोगों से भीख मांगी लेकिन उसे ज्यादातर ठुकरा दिया गया। कई बार तो लोगों ने उसे गालियां भी दी।  

एक दिन जब वह बेहद कमजोर पड़ गया तो उसे एक संगठन के लोगों ने बचा लिया। उन्होंने उसे अपने शरणगृह ले जाकर उसका इलाज किया और खाना खिलाया। रवि को वहां सुरक्षित महसूस हुआ। उसने सोचा कि शायद उसकी किस्मत बदलने वाली है।

लेकिन जल्द ही उसे पता चला कि वहां बच्चों को भीख मंगवाया जाता है और उसे भी ऐसा ही करना पड़ेगा। उसके विरोध करने पर उसे पिटाई का डर दिया गया। रवि बहुत डर गया क्योंकि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह इस हालत में फंस जाएगा।  

कुछ दिन बाद रवि को एक मौका मिला और वह वहां से भाग निकला। उसकी निगाहें अब दिल्ली की सड़कों पर अपना घर ढूंढने लगी थीं। उसका भटकना जारी रहा। एक दिन वह बहुत थक गया और बेहोश हो गया। जब उसकी आंखें खुलीं तो वह एक अस्पताल में पाया।

वहां डॉक्टरों से बात करके पता चला कि रवि को वहां किसी भलेमानस ने लाया था। डॉक्टरों ने उसकी मदद की और उसकी मां का पता लगवा दिया। कुछ ही दिनों में रवि की मां भी वहां आ गई। अपनी छोटी सी दुनिया छोड़कर भटकने वाला रवि अंत में अपनी ही मां के पास लौट आया।

रवि और उसकी मां दोनों के आंसू बहने लगे थे। रवि ने अपनी आंखों से देखा था कि सड़क पर निर्वासित होने का मतलब क्या होता है। अब वह समझ गया था कि घर ही सबसे सुरक्षित जगह है। उसकी पलायन की कोशिश बहुत बड़ी गलती थी क्योंकि पलायन से केवल और अधिक परेशानियां आतीं हैं।

उस दिन रवि ने घर लौटने का फैसला किया। जीवन में आने वाली कठिनाइयों से लड़ने का संकल्प लिया। उसने प्रण किया कि वह पढ़ाई करेगा और अपनी मां की आर्थिक मदद करेगा। पलायन की इस विवशता ने रवि को जीवन की कड़वी सच्चाइयों से रूबरू करवा दिया था।

आचार्य प्रताप
#acharypratap
#आचार्यप्रताप