गीत: महाविश्राम
नश्वर काया का यह अंतिम, तीरथ है शमशान।
राख बनेगी माटी सबकी, तज झूठा अभिमान।।
राजा हो या रंक यहाँ पर , सोते एक समान।
जलती चिता सुनाती सबको, जीवन का अवसान।
मोह पाश के बंधन सारे , यहाँ टूटते आप।
अग्नि शिखा में धुल जाते हैं, जीवन भर के पाप।
शिव का डेरा यहीं बसा है, गूंजे अनहद तान।।
चार दिनों का यह मेला है , झूठी है जागीर।
अंत समय में काम न आती, महलों की प्राचीर।
सूखी लकड़ी कफ़न सफ़ेदी, बस इतना है साथ।
खाली मुट्ठी आया बंदे , जाता खाली हाथ।
पंचतत्व में हुई समाहित , नश्वर देह महान॥
क्यों डरता है मौत देख कर, यह तो है विश्राम।
जीवन की हर थकन मिटाता, यह पावन सा धाम।
यहीं शांति है यहीं मुक्ति हैं , यहीं सत्य का वास।
मत रोना तुम देख चिता को, रखना मन विश्वास।
आत्मा अजर अमर है भाई , कहते वेद पुरान॥
आचार्य प्रताप
#काशीविश्वनाथ #मणिकर्णिकाघाट #काशी_अविनाशी
#मोक्षनगरी #हर_हर_महादेव #बनारस #सनातन_संस्कृति