आज मेरे प्रिय चाचा श्री अभियंता अजीत सिंह जी का जन्मदिन दिवस है आइए सब मिलकर उन्हें यथोचित शुभकामनाएँ , बधाइयाँ और आशीर्वाद दें।
एक पुराना छंद - जो Er. Ajit Singh जी के लिए लिखा गया था
जन्म दिवस की शुभकामनाओं सहित सादर प्रणाम चाचू
#अ जर रहो इस पावन जग में , मिले मुझे तव प्यार सखे!
#जन प्रिय हो जग प्रिय तुम बनना , सुमिरो प्रभु श्री राम सखे।
#य दा कदा ही क्रोध दिखाया ,रखते मन विश्राम सखे!
स्नेह भाव पा धन्य हुए हम, करुणानिधि हो आप सखे।
शब्दों की माला अर्पित कर, हर्षित हुआ #प्रताप सखे।
Tags:
शब्द-गुच्छ