मित्र की बात और प्रतिउत्तर

 कल शाम एक मित्र ने कहा कि आचार्यवर आप इतना कुच्छ लिखते है और आपने ब्लॉग में  डालते है लोग इससे कॉपी करते हैं, और अपने नाम से शेयर करते हैं ; मैंने उनसे दो बाते कही 

1.मित्र यहाँ का सारा कंटेंट पुस्तक का रूप ले  चुका है 

और 

2.यदि कोई  कॉपी करके अपने नाम से शेयर करता है तो प्रमाण तो हमारे पास  ही उससे पूर्व का मिलेगा|


यदि सही कहा हो तो अवश्य बताएं   

Achary Pratap

समालोचक , संपादक तथा पत्रकार प्रबंध निदेशक अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं

और नया पुराने