बघेलखंड के बहुचर्चित लोकप्रिय अभिनेता माननीय श्री अविनाश तिवारी जी की एक फिल्म बुधिया जो कि शीघ्र ही सिनेमाघरों में आने वाली है उसका प्रमोशन माननीय श्री तिवारी जी बड़े जोर शोर से कर रहे हैं और बघेलखंड के लोग भी इस फिल्म को देखने के लिए अतुर है । बघेलखंड के इतिहास में बघेली को एक नया रूप देने के लिए माननीय श्री तिवारी जी ने जो यह कदम उठाया है वह वास्तव में अतुलनीय है और यह बघेली भाषा की श्रीवृद्धि में सहयोगी और लाभदायक होगा। श्री तिवारी जी से बातचीत के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि पिछले 60-65 दिनों से वह मात्र एक शर्ट में गुजारा कर रहे हैं उनका मानना यह है कि जब तक बुधिया फिल्म पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो जाती तब तक वह शर्ट नहीं बदलेंगे शूटिंग पूर्ण हुए काफी समय हो गया अभी आजकल फिल्म की एडिटिंग, गानों की शूटिंग , रिकॉर्डिंग आदि का कार्य प्रगति पर है। श्री तिवारी जी का कहना है कि दर्शकों को शीघ्र ही बुधिया फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है श्री तिवारी जी से बातचीत के दौरान यह जानकारी भी प्राप्त हुई की फिल्म को ना केवल बघेलखंड में अपितु अन्य क्षेत्रों में भी प्रदर्शित करने का विचार है साथ ही साथ श्री तिवारी जी ने इस फिल्म को संस्कृत भाषा में भी अनुवादित करने का विचार बनाया है जो कि वास्तव में सराहनीय कार्य है। इसके लिए श्री तिवारी जी ने अक्षरवाणी संस्कृत समाचार पत्र को सहायता के लिए गुहार लगाई और कहा कि यदि अक्षरवाणी संस्कृत समाचार पत्र सहयोग करेगा तो हम इस फिल्म को संस्कृत भाषा में भी अनुवादित करेंगे।
- Aksharvani Sanskrit Newspaper अक्षरवाणी संस्कृत समाचार पत्रम्
Avinash Tiwari Avinash Tiwari
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं