छंद- पञ्चचामर छंद
---------------------------
लिखे प्रताप आज छंद तारतम्य जोड़ के।
तलाश यत्र - तत्र किंतु शब्द - शब्द जोहते।
प्रणाम ईश को करूँ समस्त विश्व व्याप्त जो।
किसी कहाँ कभी मिले कि आज मुझे प्राप्त हो।
- आचार्य प्रताप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं