शनिवार, 26 सितंबर 2020

शक्ति छंद

 शक्ति छंद
********
विधा आज तुम ही चुनोगे अगर।
रचोगे नया कुछ लिखोगे अगर।
विषय आज का तुम प्रतिष्ठा चुनो।
लिखो फिर अभी जो हकीकत सुनो।
न लिप्सा अगर हो तुम्हें जीत की।
परीक्षा लिखो तुम अभी प्रीत की।

आचार्य प्रताप

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं