शनिवार, 26 सितंबर 2020

होली गीत

 





होली गीत
=========
केसर घोलो गुलाल लगाओ रे...
पिया परदेसी को गाँव बुलाओ रे।
---------------------------------------
फागुन का ये माह है आया।
ले के बसंती बहार है छाया।
विरह भाव से तड़प रही मैं-
ला के थोड़ा भाँंग पिलाओ रे...
पिया परदेसी को गाँव बुलाओ रे ।।०१।।
-
रंग भरा त्यौहार है आया।
मस्ती का मौसम है छाया।
बैर-भाव सब भूल गई मैं-
आकर थोड़ा गुलाल लगाओ रे...
पिया परदेसी को गाँव बुलाओ रे ।।०२।।
---
करते हैं सब तंज ये मुझ पर।
नहीं पिया अब देश को आएगा।
इनसे-उनसे बचती फिरी मैं-
आकर मेरी लाज बचाओ रे...
पिया परदेसी को गाँव बुलाओ रे ।।०३।।
=======================
आचार्य प्रताप

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं