शनिवार, 26 सितंबर 2020

गीतिका

 मनोरम छंद
************

दर्शन शशि विकाल में हो,
उत्तर अब सवाल में हो।


शब्द गरिमा चाल में हो,
प्रेयसी हर हाल में हो।


नयन लड़ते सौर्य में हो,
दामिनी सौंदर्य में हो।


घूँघट फिर मत भ्रम में रख,
लोचन झुके शरम में रख।


मस्त तारुण्य फिर तरुणा,
बाद इनके हो सदा करुणा।


प्रेयसी बैठी हुई थी ,
याद तब वो कर रही थी।


जब मिले हम अश्रु धारा,
बह रहा था नीर सारा।


आचार्य प्रताप

2 टिप्‍पणियां:

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं