गुरुवार, 26 मार्च 2020

बेटियाँ- आचार्य प्रताप

बेटियो की प्रशंसा में कुछ शब्द
**********************

निर्मल स्वच्छ रहे घर-आँगन , निर्मल स्वच्छ विचार।
शिक्षित होगी जब नारी तब , करे प्रगति संसार।
उदय तुम्हीं से  संध्या तुमसे , तुम जीवन का मान।
परहित अर्पित करती जीवन , निज प्रियतम की शान।
तू ही दुर्गा,काली भी तू, तू ही अबला नार।
मानव जन्म मिले मुश्किल से,  मत करना बेकार।।

आचार्य प्रताप

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं