💐💐💐💐💐💐💐💐💐🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌸🌸🌸🥀🌹🌺🌺🌺
जन्म दिन पर आधारित दोहे
*****************************
जन्म दिवस है आपका, मिली बधाई आज।
वर ईश्वर से माँगता, पूर्ण करें वो काज।।०१ ।।
*******************************************
दिए बधाई आज सब , देत नहीं कल कोइ।
समय बाद जो मिलत है, कोई मूल्य न होइ।।०२।।
*************************************************
तिथि विशेष है आज की, धरा-धरा पर देंह।
लें आशीष अग्रजन के, देते रहें सनेंह।।०३ ।।
*****************************************
प्रताप बधाई रहें, जन्मदिवस है आज।
सुख शांति उन्नती मिले, प्रगती करे समाज।।०४ ।।
********************************************आचार्य प्रताप
#Acharypratap
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं