यह वेला शाम की ..... आचार्य प्रताप

फोटोग्राफी का शौक चढ गया
कुछ शब्दों के लिए साभार दादा आदरणीय डॉ. श्री #ओम_निश्चल जी
------------------
--
यह वेला शाम की यह वेला शाम की।
दिन भर के
काम से थककर आराम की।
यह वेला शाम की , यह वेला शाम की।
मेघा -मल्हार की
खग-मृग उछाल की।
पतझड़ में झड़ रहें पत्तों के नाम की।।
यह वेला शाम की ....
रंगो-बाहार की
स्वर्णिम फुहार की
वृक्षों के मध्य में रविकर के शान की।
नीलम परिधान के
रक्तिम बलिदान की
साक्षी ये रश्मियाँ रवि के विश्राम की।
यह वेला शाम की ....

तरु के ऊँघान की
दिन के सयान की,
अवस्थाओं के साथ में , रिश्ते पहचान की ।
मिटते उजियार की
बढ़ते निज धाम की।
अपनों के नाम की सपनों के शाम की
यह वेला शाम की .....

Achary Pratap

समालोचक , संपादक तथा पत्रकार प्रबंध निदेशक अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र

Enregistrer un commentaire

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं

Plus récente Plus ancienne