---------------
जन्म दिवसे हार्दिक्य शुभाशयाः माम् प्रिय भागिन्याः।
जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां ईश्वर आपको सदैव सुख शांति समृद्धि और खुशहाल जीवन प्रदान करें यही कामना करता हूँ।
-------
कुछ पंक्तियों में स्वसृजन के साथ...
--------




























जन्म दिवस की मधुरिम वेला ,
देखो आई है।
टिम-टिम करते सूरज चंदा,
खुशियाँं छाई हैं।।
वि धि विधान से पूजन कर फिर
अर्पण पुष्प करो।
भा नु - इंदु हो तब तक भगिनी,
जग हित नाम भरो।।
अ मिय-स्वरों की कोकिल हो तुम,
शीष समक्ष धरूँ।
ग्र हण करो अब शब्द गुच्छ यह,
अर्पित आज करूँ।।
Tags:
शब्द-गुच्छ