जन्म दिवस की अनंत शुभकामनाएँ श्रीमंत Drx Amresh Pratap Singh जी
सफल पदोन्नति के लिए , लेकर के उपदेश।
रहना तुमको अग्रसर, कम करके आवेश।।०१॥
जन्म दिवस है आपका, दिन है बहुत विशेष।
हंसी-खुशी का आज दिन, खुश रहना अमरेश॥०२॥
नए संवत्सर में किया , तुमने आज प्रवेश।
चहत हो जिस लक्ष्य की ,पाना तुम अमरेश।।०३॥
नव जीवन उत्कर्ष रख, बनना तुम्हें हिमेश।
अव्यय अपव्यय से सदा, दूर रहो अमरेश॥०४॥
परनारी से दूरियाँ , निज से करना प्यार।
यही सनातन संपदा , सुखी रखेगी यार॥०५॥
धन वैभव ऐश्वर्य सब, रह जाएँगे मीत।
सुचिता कर्मों में रखो, संग पाओगे जीत॥०६॥
कठिन समय हो या सहज, पाओगे संग आर्य।
रहता सदा प्रताप है , वचनों से आचार्य॥०७॥
आचार्य प्रताप
#जन्म #जन्मदिवस
#poetry #आचार्य_प्रताप #acharyapratap #viral