अमरेश प्रताप सिंह को जन्म दिवस विशेष समर्पित

जन्म दिवस की अनंत शुभकामनाएँ श्रीमंत Drx Amresh Pratap Singh जी



सफल पदोन्नति के लिए , लेकर के उपदेश।
रहना तुमको अग्रसर, कम करके आवेश।।०१॥

जन्म दिवस है आपका, दिन है बहुत विशेष।
हंसी-खुशी का आज दिन, खुश रहना अमरेश॥०२॥

नए संवत्सर में किया , तुमने आज प्रवेश।
चहत हो जिस लक्ष्य की ,पाना  तुम अमरेश।।०३॥

नव जीवन उत्कर्ष रख, बनना तुम्हें हिमेश।
अव्यय अपव्यय से सदा,  दूर रहो अमरेश॥०४॥

परनारी से दूरियाँ , निज से करना प्यार।
यही सनातन संपदा , सुखी रखेगी यार॥०५॥

धन वैभव ऐश्वर्य सब, रह जाएँगे मीत।
सुचिता कर्मों में रखो, संग पाओगे जीत॥०६॥

कठिन समय हो या सहज, पाओगे संग आर्य।
रहता सदा प्रताप है , वचनों से आचार्य॥०७॥

आचार्य प्रताप

#जन्म  #जन्मदिवस
#poetry #आचार्य_प्रताप #acharyapratap #viral

Achary Pratap

समालोचक , संपादक तथा पत्रकार प्रबंध निदेशक अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं

और नया पुराने