-----------------------------
ईश्वर से है कामना , बने आप सरताज।।
#अ भी -अभी शुभ समाचार यह, प्राप्त हुआ मुखपोथी से ।
#शूर बनो तुम वीर बनो तुम , ज्ञानी - ध्यानी होते हो।
ईश्वर से है यही प्रार्थना , पास सदा हों हर खुशियाँ।
जीवन है सुख-दुख का सागर , नम ना हों तेरी अँखियाँ।
----------------
Tags:
शब्द-गुच्छ