अनुज सिंह जयशूर 5 Oct

 #शुभकामनाओं_सहित

-----------------------------
जन्म दिवस शुभकामना , मिलें सभी से आज।
ईश्वर से है कामना , बने आप सरताज।।
#अ भी -अभी शुभ समाचार यह, प्राप्त हुआ मुखपोथी से ।
#नु क्कड़ नाटक नित नूतन जो , #बड़ागांव की माटी से।
#ज नम दिवस है आज उसी का , #मालिक का जो बेटा है।
#सिं हों के तुम वंशज हो , #प्रताप तुम्हारा भ्राता है।
#जय हो दादा #जगान्नाथ की , प्रिय जिनके तुम पोते हो।
#शूर बनो तुम वीर बनो तुम , ज्ञानी - ध्यानी होते हो।
ईश्वर से है यही प्रार्थना , पास सदा हों हर खुशियाँ।
जीवन है सुख-दुख का सागर , नम ना हों तेरी अँखियाँ।
----------------
Achary Pratap

समालोचक , संपादक तथा पत्रकार प्रबंध निदेशक अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं

और नया पुराने