युवा दिवस पर सृजित कुछ दोहे प्रताप-सहस्र से

#दोहे

छंद- दोहा  छंद (13,11 पर यति)

युवा दिवस की हार्दिक शुभकानायें 
तिथि- 12-01-2021
दिवस- मंगलवार

-------------
युवाओं अब सोच से , बनो विवेकानंद।
शुद्ध सरल हो आचरण , जीवन तब आनंद।।०१।।
-----
यादों में क्या है कहीं , शिक्कागो की बात।
चंद मिनट उनको मिले , दिवस बिताए सात।।०२।।
-----
एक सुकन्या ने किया , प्रस्तावित निज भाव ।
स्वामी जी बतला रहें , संस्कृति सहित स्वभाव।।०३।।
-----










युवती के थे यह कथन , आएँ मेरे पास।
वैवाहिक जीवन सहित , एक पुत्र की आस।।०४।।
-----
पुत्र आप-सा चाहिए , प्रकट किया उर भाव।
सोच रहा तब युगपुरुष , कैसा यह प्रस्ताव?।०५।।
-----
घुटनों चलता शिशु बनें , लिये करो को जोड़।
युवती सम्मुख आ गया काल का कैसा मोड़?।०६।।
-----
स्वामी जी ने जब कहा , माँ पहचानों कौन?
मैं नरेंद्र तव पुत्र हूँ , तब युवती थी मौन।।०७।।
------
अंतर्मन में क्रोध था , किंतु हृदय में प्रीत।
टेके घुटने बोलती , लिया हृदय फिर जीत।।०८।।
------
संस्कृति सह संस्कार के , एक मात्र जो मूल।
प्रेरक इस व्यक्तित्व को, कैसे जाऊँ भूल।।०९।।
-----
हे स्वामी! हे युगपुरुष! , जपता सदा प्रताप।
नैतिकता संसर्ग की प्रभु , मूरत हो आप।।१०।।

आचार्य प्रताप

Achary Pratap

समालोचक , संपादक तथा पत्रकार प्रबंध निदेशक अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र

Enregistrer un commentaire

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं

Plus récente Plus ancienne