बुधवार, 30 दिसंबर 2020

अक्षरवाणी विशिष्ट सम्मान

 

प्रेस विज्ञप्ति-2


क्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र के काव्य-मंजरी हिंदी साहित्यिक पृष्ठ की ओर से अपने साहित्यकरों को जीवंत कार्यक्रम हेतु आमंत्रित कर रचनाकारों की रचनाओं का पाठन करवाने तथा आजीवन सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नवम्बर माह में आद. रिखब चंद राँका ‘कल्पेश’ ,ज्योति नारायण, सुनीता लुल्ला , माया अग्रवाल, श्याम सुन्दर पाठक ,आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल', भाउराव महंत ,गोपाल भारतीय, जगदीश शर्मा 'सहज' तथा डॉ. सूर्य नारायण गौतम जी ने प्रतिभाग किया , 


आमंत्रित रचनाकारों को सहभागिता प्रमाण पत्र साथ ही रचनाकारों की रचनाधर्मिता को ध्यान में रखते हुए निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार  अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र ने अपने आमंत्रित रचनाकारों को कुछ विशिष्ट सम्मान दे कर भी सम्मानित किया जिसमे – आद. रिखब चंद राँका ‘कल्पेश’ जी से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया अतः आपको श्री गणेश सम्मान एवं अक्षरवाणी प्रदीप सम्मान से सम्मानित किया जाता है, आद. ज्योति नारायण जी को अक्षरवाणी प्रदीप सम्मान से, आद. माया अग्रवाल जी को अक्षरवाणी गार्गी सम्मान, आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' जी को आचार्य वामन सम्मान , गोपाल भारतीय जी को महर्षि व्यास सम्मान, तथा आद. सुनीता लुल्ला, जगदीश शर्मा 'सहज' , डॉ. सूर्य नारायण गौतम , श्याम सुन्दर पाठक एवं भाउराव महंत जी को काव्यादर्शी  सम्मान से सम्मानित करते हुए अक्षरवाणी संस्था हर्ष का अनुभव करती है कार्यक्रम का सञ्चालन स्वयं प्रबंध-निदेशक आचार्य प्रताप जी ने अक्षरवाणी संस्कृत समाचार पत्र के निदेशक तथा संपादक हेरम्ब कमल ब्रह्मचारी जी के मार्गदर्शन पर संचालित किया |  

तिथि - २९-१२-२०२०

आदेशानुसार 

प्रबंध निदेशक 

 




2 टिप्‍पणियां:

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं