बुधवार, 30 दिसंबर 2020

Live- 36 Aviansh Film

Avinash Film



प्रेस विज्ञप्ति-1

‘बघेली’ हिंदी की सहायक भाषा तथा मध्यप्रदेश की एक बोली को गौरवांन्वित करने हेतु बघेली फिल्म के चर्चित हास्य कलाकार अविनाश तिवारी तथा उनकी टीम की चार फिल्में आवास-योजना , शौचालय-एक प्रेम कथा , देश तथा रेप हुआ ही नहीं, को खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सम्मिलित करने तथा पुरस्कृत किये जाने के पश्चात्  अक्षरवाणी संस्कृत समाचार पत्र के प्रबंध निदेशक एवं मध्यप्रदेश के प्रान्त प्रभारी आचार्य प्रताप जी ने जीवंत वार्तालाप में अविनाश फिल्म और उनकी टीम को शुभकामनायें देते अनेक प्रश्न किये  और  उनकी प्रतिकिया में उत्तर देते हुए अविनाश तिवारी तथा उनकी टीम ने बताया की जब उन्हें यह ज्ञात हुआ कि उनकी चार फिल्मों को जब प्रदर्शिनी में लगाया जाना तय हुआ था तब तक सभागार में बघेली को जानने वाले कम लोग ही थे किन्तु जैसे ही एक के बाद चार फ़िल्में लगातार बघेली की चली जिनकी कुल समयावधि 2 घंटे 45 मिनिट रही और उसके बाद से जब तक कार्यक्रम चला तब तक बघेली के बारे में ही चर्चा हुयी और सभागार से बहार निकलने के बाद उनके अनुयायियों ने उन्हें शुभकानायें दी आपने यह भी बताया की आपके अभिनय पर हिंदी फिल्म जगत के प्रतिष्ठित गायक उदित नारायण जी ने एक गीत को स्वर दिया जो की दर्शकों द्वारा बहुत ही पसंद किया गया आपने आपनी पुरानी टीम को भी याद करते हुए कहा कि दुर्घटनाएँ सबके साथ होती है मेरे साथ भी हुई | उस समय मैं आपनी बुरी परिथिति से गुजरा यह सोच कर एक स्वप्न की भांति भोला देता हूँ पर आप जैसे पत्रकार पुनः याद दिलाकर आँखे नाम कर देतें है | तथा आपने यह भी बताया कि आपको लोगो ने यह राय दी की कुछ मिर्च मसाला और गरम मसाला भी आपनी फिल्मों में दे जिससे अधिक लोग देख सकें इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया, “आप ऐसी फ़िल्में लोगो को देना चाहते हैं जिसे सारा परिवार पृथक–पृथक नहीं अपितु एक साथ देखे|”

आप आपनी समस्त सफलताओं का श्रेय आपनी टीम को दिया और दर्शकों को शुभ समाचार देते हुए आपने आपनी आगामी फिल्म पूस की रात के बारे में भी बताया जो की प्रेमचंद की कथा पर आधारित बघेली भाषा की अगली फिल्म पूस के राति  दिया गया है  इस फिल्म का प्रदर्शन विंध्य के सिनेमाघरों तथा  यूट्यूब पर जनवरी माह की प्रथम तिथि को प्रसारण  किया जायेगा यह बात आपने बाद में व्यक्तिगत फोन में हुई बातचीत पर बताया जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है|

पुनः आनत शुभकामनाये  

  



https://youtu.be/QfeTn3rYQ6g


#aksharvanikavyamanjari #avinashtiwari #Bagheli #baghelkhand |aviansh n Team| Live- 36

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं