बुधवार, 16 दिसंबर 2020

दोहा-गीत शीत वर्णित



शीत लहर लहरा रही ,शीतलता चहुँ ओर।

जीवन के तट पर सखे! , प्रिये कहीं पर-छोर।।
----

आगमन ऋतु शीत का है ,शीलत बहे बयार।
तन-मन रोमांचित प्रिये! , करता तेरी पुकार।
कब तक विरहा विरह में , निरखे चंद चकोर।।०१।।


दिनकर तेरी धूप अब , होती जाती मंद।
सर्दी की इस धूप में, पाए सब आनंद।।

सभी खींचते दिख रहे , मृदुल धूप की डोर।।०२।।

कंबल ओढ़े ही रखें ,  स्वेटर पहने आप।
काढ़ा लहसुन हींग सह , उष्ण सलिल लें नाप।

कह प्रताप अविराम यह , सीख बड़ी बरजोर।।०३।।

-आचार्य प्रताप
  प्रबंध निदेशक
  अक्षरवाणी संस्कृत समाचार पत्रम्

12 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. नमन श्रद्धेय श्री
      प्रेरक प्रतिक्रिया के के लिए धन्यवाद

      हटाएं
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 17.12.2020 को चर्चा मंच पर दिया जाएगा| आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी|
    धन्यवाद
    दिलबागसिंह विर्क

    जवाब देंहटाएं
  3. सारगर्भित और सामयिक दोहे..सुन्दर रचना..।

    जवाब देंहटाएं
  4. हृदयग्राहिणी है यह सीख ... अति सुन्दर ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नमन आदरणीया प्रेरक टिप्पणी देकर मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद

      हटाएं

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं