मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

वसंतोत्सव

दोहे
------
आज बताता हूं तुम्हें, ऋतु वसंत की बात।
बच्चे-बूढ़े भी करें, राग-द्वेष की बात।।०१।।
=============================
बातों-बातों में कही, प्रियवर ने इक-बात।
प्रियवर तुमसे प्रेम है, प्रियवर ने दी मात।।०२।।
=============================
फूल-फूल ही दिख रहे,फूला आज बबूल।
सुमन महकते बाग में, भौंरे ढूँढें फूल।।०३।।
=============================
जैसे पतझड़ बाद ही, आए सदा वसंत।
वैसे ही सुख प्राप्त हो, और दुखों का अंत।।०४।।
===============================

आचार्य प्रताप
Acharypratap

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं