मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

सौंदर्य आहें-2

दोहा
--------
काया कमसिन कामिनी , मन मेरा मकरंद ।
अब तुम पर ही मैं लिखूं , प्यारे प्यारे छंद ।।०१।।
-------
नयन-नयन में हो रही ,दिल से दिल की बात।
अधरों में आकर रुके, दिल के सब जज्बात।।०२।
------
अधर,अधर से मिलन को, करें प्रतीक्षा रोज। 
पावन प्रेम बना रहे , जैसे पंक-सरोज।।०३।।
-------------
आचार्य प्रताप
Acharypratap

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं