शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

Live-21 डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' खटीमा, जिला-ऊधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड)

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'



परिचय 

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
पिता- स्व- घासीराम आर्य
माता- स्व- श्यामवती देवी
जन्मतिथि- 4 फरवरी, 1951
शिक्षा- एम-ए- (हिन्दी, संस्कृत)
तकनीकी शिक्षा- आयुर्वेद स्नातक
जन्म स्थान- नजीबाबाद, जिला-बिजनौर (उ-प्र-)
स्थायी निवास- खटीमा, जिला-ऊधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड)
प्रकाशित कृतियाँ- (1) सुख का सूरज (2) नन्हें सुमन (3) धारा के रंग (4) हँसता गाता बचपन (5) कदम-कदम पर घास (6) खिली रूप की धूप (7) स्मृति उपवन (8) गजलियात-ए-रूप (9) प्रीत का व्याकरण (10) टूटते अनुबन्ध  (11) इन्द्र धनुष के रंग (12) शब्द धरोहर (13) नागफनी के फूल (14) रूप की अंजुमन (15) खिलता बचपन।
सम्मान- 2020 में दोहों का सर्वोच्च सम्मान "दोहा सम्राट, 2010 का सर्वश्रेष्ठ उत्सवी गीतकार,
2011 का सर्वश्रेष्ठ गीतकार (परिकल्पना सम्मान, दिल्ली)
कबीर सम्मान (उत्कर्ष साहित्यिक मंच, दिल्ली)
काव्य शिरोमणि (संस्कार भारती) आदि।
आकाशवाणी रामपुर तथा हैलो हल्द्वानी (उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, एफ़-एम-) से काव्य पाठ और परिचर्चा।
1996 से 2004 तक उच्चारण पत्रिका का सम्पादन तथा 20 से अधिक ब्लॉगों में सतत् लेखन। 
राजनीतिक सहभागिता- 
सदस्यः अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तराखण्ड सरकार (सन् 2005 से 2008 तक)
वार्ड नम्बर-7, टनकपुर-रोड, खटीमा, जिला-, जिला-ऊधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड) पिन-262308
अणुड़ाक-roopchandrashastri@gmail.com


#aksharvanikavyamanjari #roopchandshstrimayank | डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' | live-21

https://youtu.be/xmmFSFC3M1Q

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (13-12-2020) को   "मैंने प्यार किया है"   (चर्चा अंक- 3914)    पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    --   
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 
    --

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हरिः ॐ तत्सत्

      बहुत बहुत आभार आपका आगमन तथा टिप्पणी द्वय हेतु

      || सादर नमन||

      हटाएं
    2. यह तो आपका स्नेह है एक अदना -सा लेखक और कवि के प्रति तथा हिंदी माँ के प्रति प्रेम है

      हटाएं

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं