कुंडलियाँ_छंद
------------------------
मित्र परिधि में जुड रहे , भाँति-भाँति के लोग।
जुड़कर भटके ये नहीं , कैसा यह संयोग।
कैसा यह संयोग , कहे ये मन हो पावन।
बिन ऋतु लगे वसंत , लगा जैसे हो सावन ।
कैसे बरसे मेह , टिप्पणी आये निधि में ।
सरस सलिल सम राह , पधारें मित्र परिधि में।
--------
आचार्य प्रताप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं