बुधवार, 4 नवंबर 2020

गीतिका में गीत के गुण

सुनो मैं!
खोल दूँगा राज़
सारे गुप्त रक्खे जो।
कहो तो
बोल दूँ मैं बात
सारी मध्य होती जो।


कहो
तो बोल दूँ
कितनी बिताई सर्द में रातें।
जगत न
जानता तेरी-
मेरी वो अनकही बातें।।


जगत के
ही लिए तेरा ,
मेरा परित्याग यूँ करना।
जगत के
ही लिए मेरा 
यूँ तुम पर जान से मरना।।


जो कान्हा को
था राधा से 
जो मोहन को था मीरा से।
वही सब था
हमारे मध्य मैं 
कहता हूँ उर पीड़ा।।

मैं जग को
वो भी बोलूँगा
नही जो कह सका तुमसे।
वो मेरी
दोस्ती न थी 
वो मेरा प्यार था तुमसे।।

आचार्य प्रताप

2 टिप्‍पणियां:

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं