विशेष सूचना

क्षरवाणी संस्कृत समाचार पत्र में एक पृष्ठ हिंदी के साहित्यकारों के लिए विशेष रूप से दिया जा रहा है जिस पृष्ठ का नाम  काव्य मञ्जरीः  है आप सभी हिंदी साहित्य प्रेमियों से अनुरोध है कि आप सब अपनी रचनाओं को हम तक पहुंचाए, हम जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
काव्य रचनाएं किसी भी विधा में हो सकती है मुक्त या ग़ज़ल विधा को छोड़कर शेष किसी भी विधा में आप अपनी रचनाएं अक्षरवाणी संस्कृत समाचार-पत्र में छपवाने हेतु दिए गए संपर्क सूत्रों पर अपनी रचनाएं एक तत्कालीन छायाचित्र के साथ रचना साप्ताहिक रूप हमें अवश्य भेजें।
साहित्य से जुड़ी साहित्यिक उपलब्धियों को छपवाने के लिए भी हम तक संपर्क कर सकते हैं। हम अपने सभी पाठकों से आपको चिर-परिचित करवाएंगे।

विशेष - आप से निवेदन है कि अक्षर वाणी समाचार पत्र मात्र ₹500 वार्षिक शुल्क पर उपलब्ध है जो कि साप्ताहिक समाचार पत्र है। इसकी सदस्यता लेना अनिवार्य नहीं है यदि लेते हैं तो साहित्यिक योगदान मात्र होगा। सामान्यतः अपने सदस्यों को प्रथम प्राथमिकता  देते हैं।


आवश्यक निर्देश

🔹कृपया जाँच लें कि भेजी गयी रचना में स्व-रचित होने का प्रमाण दिया गया है या नहीं।
🔹कृपया जाँच लें कि भेजी गयी रचना के साथ फोटो भेजी गयी है या नहीं।
🔹कृपया जाँच लें कि भेजी गयी रचना को भेजने के उपरांत आपके सभी कॉपीराइट क्लेम अस्वीकारण प्रमाण दिया गया है या नहीं।
🔹कृपया जाँच लें कि भेजी गयी रचना का शीर्षक आपके द्वारा दिया गया है या नहीं।

अंतिम और विशेष महत्वपूर्ण बात  अब से इस इमेल आईडी पर  रचनाये भेजे विधिवत उक्त शर्तों के साथ -aksharvanisanskritnewspaper@gmail.com

निवेदक
अंतरराष्ट्रीय प्रबंध निदेशक
संपर्क सूत्र-  8121487232, 8639137355
Achary Pratap

समालोचक , संपादक तथा पत्रकार प्रबंध निदेशक अक्षरवाणी साप्ताहिक संस्कृत समाचार पत्र

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणी से आपकी पसंद के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करने में हमें सहयता मिलेगी। टिप्पणी में रचना के कथ्य, भाषा ,टंकण पर भी विचार व्यक्त कर सकते हैं

और नया पुराने