दोहे
बहुओं को भी दीजिए , बेटी जैसा प्यार।
भावी पीढ़ी में दिखे , फिर उनका व्यवहार।।०१।।
--------
बहू बेटियाँ द्वय करें , निश्चित ही त्रुटि मीत।
एक छपे अखबार में , छिपे अन्य रवि शीत।।०२।।
----
जिस घर बहू का मान हो, बेटी जैसे आप।
खुशियों की बरसात हो , लिखता सदा प्रताप।।०३।।
-----
बेटी रज दुख मेरु सम , सुनो जगत का सार।
किंतु बहू बीमार तो , ड्रामा लगता यार।।०४।।
----
बेटी जागे नौ बजे, किंतु बहू भिंसार।
बातें बहूरानी सुनें , बेटी पाय दुलार।।०५।।
----
बहू की सेवा कीजिए , बुरे वक्त में आप ।
बदलें में दुगुनी मिले , सेवा कहे प्रताप।।०६।।
----
गर्भवती यदि है बहू , दें उसको विश्राम।
पहले त्रय-मासिक उसे , जपने दे बस राम।।०७।।
----
आचार्य प्रताप